Salaar Box Office collection Day 2: सालार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन,जाने क्या रही दूसरे दिन की रिपोर्ट।
Salaar Box Office collection Day 2 : साउथ स्टार प्रभास की ‘सालार’ ने दो ही दिन में बंपर कमाई कर डाली है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। इसका डंका देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बज रहा है।
Salaar Box Office Collection Day 2:
साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) साल 2023 के अंत में बॉक्स ऑफिस पर छा गए हैं। इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘सालार’ (Salaar) को लेकर चर्चा में हैं। इसे सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज किया गया और मूवी ने पहले ही दिन कमाल कर दिया। इसने ओपनिंग डे पर इंडिया में 90 करोड़ का बिजनेस कर सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। वहीं, पहले दिन इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 178.7 करोड़ रहा। अब इसके बाद फिल्म के दूसरे दिन के भी कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। फिल्म ने महज दो दिन में ही बंपर कमाई कर डाली है। इंडिया में 100 करोड़ के पार और 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है। चलिए बताते हैं फिल्म का टोटल कलेक्शन…
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के दूसरे दिन यानी कि शनिवार के बिजनेस के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इस एक्शन पैक्ड फिल्म ने 55 करोड़ …
कमाई200 करोड़ के पार पहुंची ‘सालार’
आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 178.7 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में अब शनिवार की कमाई के बाद इसकी दुनियाभर में टोटल कमाई 200 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसकी कमाई को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘सालार’ भी प्रभास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। इससे पहले उन्होंने ‘केजीएफ’ जैसी फिल्म का डायरेक्शन किया था और बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘सालार’ में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
दिन के हिसाब से ‘सालार’ का कलेक्शन
1-पहला दिन 90.7 करोड़
2-दूसरा दिन 57.61 करोड़
कुल 148.31 करोड़
‘सालार’ बनेगी प्रशांत नील की अगली हिट
जिस तरह से’सालार’ को लेकर फैंस में हाइप बना हुआ है, उसके हिसाब से ये मूवी अभी और कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर आएगी। डायरेक्टर प्रशांत नील के लिए ‘सालार’ बेहद अहम फिल्म है। इससे पहले वह रॉकिंग स्टार यश के साथ केजीएफ 1 और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी धमाकेदार फिल्में बना चुके हैं,
सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दुनिया भर में
सालार ने विश्व स्तर पर, विशेषकर विभिन्न भाषा क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया। यह दुनिया भर में पाँच भाषाओं में रिलीज़ हुई: हिंदी, तेलुगु, अंग्रेजी, तमिल और कन्नड़। इसे कई भाषाओं में रिलीज़ करने से इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली। तेलुगु और हिंदी संस्करण विशेष रूप से लोकप्रिय थे, जिन्होंने बहुत पैसा कमाया और दिखाया कि भारत में लोग वास्तव में प्रभास को पसंद करते हैं।