Hanuman Jayenti

 Hanuman Jayanti 2024: इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी आज है, तो आइए जानते हैं कि उसके बारे में|

Hanuman Jayanti 2024: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है| इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी आज है| कहते हैं कि हनुमान जयंती पर शक्तिशाली स्तुति का पाठ करना चाहिए, जो जीवन को सफल बना देती हैं| तो आइए जानते हैं कि उसके बारे में|

 

 

 

 

 

 

 

 Hanuman Jayanti 2024

इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी आज मनाई जा रही है| हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है| हनुमान जयंती पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है| ज्योतिषियों की मानें तो, हनुमान जयंती के दिन हनुमान स्तुति का पाठ करना चाहिए, जिससे जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है| तो आइए जानते हैं उस शक्तिशाली स्तुति के बारे में|

हनुमान जी की स्तुति

जय बजरंगी जय हनुमाना,
रुद्र रूप जय जय बलवाना,
पवनसुत जय राम दुलारे,
संकट मोचन सिय मातु के प्यारे ॥

जय वज्रकाय जय राम केरू दासा,
हृदय करतु सियाराम निवासा,
न जानहु नाथ तोहे कस गोहराई,
राम भक्त तोहे राम दुहाई ॥

विनती सुनहु लाज रखहु हमारी,
काज कौन जो तुम पर भारी,
अष्टसिद्धि नवनिधि केरू भूपा,
बखानहु कस विशाल अति रूपा ॥

धर्म रक्षक जय भक्त हितकारी,
सुन लीजे अब अरज हमारी,
भूत प्रेत हरहु नाथ बाधा,
सन्तापहि अब लाघहु साधा ॥

मान मोर अब हाथ तुम्हारे,
करहु कृपा अंजनी के प्यारे,
बन्दतु सौरभ दास सुनहु पुकारी,
मंगल करहु हे मंगलकारी ॥

कैसे करें हनुमान स्तुति

हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हनुमान स्तुति का पाठ जरूर करें| इस स्तुति का 7 बार कम से कम पाठ करें, इससे आपको लाभ होगा| और अगर आप हनुमान स्तुति का पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी जगह आप हनुमान चालीसा भी पढ़ सकते हैं|

हनुमान जयंती पूजन विधि

हनुमान जयंती के व्रत से पहले एक रात को जमीन पर सोने से पहले भगवान राम और माता सीता के साथ-साथ हनुमान जी का स्मरण करें| अगले दिन प्रात: जल्दी उठकर दोबारा राम-सीता एवं हनुमान जी को याद करें| हनुमान जयंती प्रात: स्नान ध्यान करने के बाद हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें| इसके बाद, पूर्व की ओर भगवान हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करें| विनम्र भाव से बजरंगबली की प्रार्थना करें| इसके बाद षोडशोपाचार की विधि विधान से श्री हनुमानजी की आराधना करें|

 हनुमान जंयती 2024 शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2024 Shubh Muhurat)

हनुमान जयंती की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल यानी आज सुबह 3 बजकर 25 मिनट से शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 24 अप्रैल यानी कल सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगा| उदयातिथि के अनुसार, हनुमान जयंती इस बार 23 अप्रैल यानी आज ही मनाई जा रही है| ज्योतिषियों की मानें तो, हनुमान जयंती की पूजा अभिजीत मुहूर्त में करना सबसे शुभ माना जाता है| अभिजीत मुहूर्त आज सुबह 11 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा|

 हनुमान जयंती पूजन विधि (Hanuman Jayanti Pujan Vidhi)

उत्तर पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें. फिर उसके बाद हनुमान जी के साथ श्रीराम के चित्र की स्थापना करें, साथ ही हनुमान जी को लाल और श्रीराम को पीले फूल चढ़ाएं| हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाएं और तुलसी भी अर्पित करें|

कैसे करें हनुमान जी की पूजा

पहले श्रीराम के मंत्र ‘ऊं राम रामाय नम:’ का जाप करें, फिर हनुमान जी के मंत्र ‘ऊं हं हनुमते नम:’ का जाप करें|

हनुमान जयंती के खास उपाय (Hanuman Jayanti Upay)

1. हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान के सामने घी या फिर सरसों का दीपक जला दें और 5-11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे जीवन की हर एक परेशानी से निजात मिलेगा|

2. व्यापार संबंधी समस्या के लिए हनुमान जयंती को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए|

3. हनुमान मंदिर जाकर इस दिन भगवान की विधि विधान से पूजा करने के साथ वहीं बजरंग बाण का पाठ करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *