Samsung Galaxy A25 5G

Samsung Galaxy A25 5G Smartphone Offer: सैमसंग के इस धांसू फ़ोन पर मिल रहा 3000 रुपये का ऑफर,जल्दी करे कही ऑफर हाथ से ना निकल जाये,जाने डिटेल्स।

Samsung Galaxy A25 5G Smartphone Offer: Samsung Galaxy A25 5G पर तगड़ा ऑफर चल रहा है। इस ऑफर में इस फोन को खरीदने पर 3,000 रुपए का तुरंत डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन का कीमत 28,499 रुपए है। लेकिन अगर इस फोन को आप सैमसंग शॉप पर से खरीदते हैं। तो आपको 3,000 रुपए का तुरंत बैंक डिस्काउंट मिल जायेगा। और ये फोन आपको 25,499 रुपए का पड़ेगा। और आपका अच्छा खासा पैसा भी बच जायेगा।Samsung Galaxy A25 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसे 30,000 रुपये से कम में लॉन्च किया गया है फोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन को सैमसंग ई-स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच FHD+ है।
Samsung Galaxy A25 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। फोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही बड़ी डिस्प्ले का साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। हालांकि सवाल उठता है कि क्या Samsung Galaxy A25 खरीदना एक अच्छा फैसला होगा।

 कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन दो वेरिएंट 8GB रैम 128GB और 8GB रैम 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। अगर कीमत की बात करें, तो 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये होगी। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू, येलो और ब्लू ब्लैक में आएगा। फोन को सैमसंग ई-स्टोर के साथ रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन खरीदने पर 3,000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है।

 सैमसंग गैलेक्सी A25 स्पेसिफिकेशन

 डिस्प्ले  6.50 इंच
 फ्रंट कैमरा 13-मेगापिक्सल
 रियर कैमरा
 50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2- मेगापिक्सल
 रैम  6 जीबी
 स्टोरेज  128 जीबी
 बैटरी क्षमता  5000 एमएएच
 ओएस  एंड्रॉ़यड 14
 रिज़ॉल्यूशन  2340×1080 पिक्सल

 

सैमसंग गैलेक्सी A25 स्मार्टफोन 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले के हिसाब से फोन काफी शानदार है।
फोन 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 1280 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। यह सैमसंग का इनहाउस चिपसेट हैं, जिसे लेकर काफी शिकायत मिल चुकी हैं। सैमसंग गैलेक्सी A25 दो स्टोरेज विकल्प- 128GB और 256GB में आता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड One UI 6.0 पर काम करता है।

Camera

सैमसंग गैलेक्सी A25 में 50MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Battery

फोन 5000 एमएएच बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हालांकि सैमसंग को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करना चाहिए, क्योंकि आज के वक्त में 25 से 30 हजार रुपये वाले प्राइस प्वाइंट में 67 से लेकर 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है।
सिक्योरिटी के हिलाह से बेस्ट है फोन.. इसमें नॉक्स सिक्योरिटी सपोर्ट दिया गया है। इसमें ऑटो ब्लॉकर, प्राइवेसी डैशबोर्ड, सैमसंग पासकी और अन्य जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Galaxy A15 5G के फीचर्स

इस हैंडसेट में 6.5-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इसमें 50MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *